'दोस्ताना 2' के बाद शाहरुख खान की फिल्म से बाहर हुए कार्तिक आर्यन, कैटरीना कैफ के साथ आने वाले थे नजर!

गुरुवार, 27 मई 2021 (15:57 IST)
कार्तिक आर्यन ने अपनी एक्टिंग से फिल्मी दुनिया में बेहद कम समय में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। कार्तिक के पास इस समय कई बॉलीवुड प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है। लेकिन बीते दिनों वह करण जौहर की फिल्म 'दोस्ताना 2' से बाहर हो गए थे। 

 
अब खबर आ रही है कि कार्तिक आर्यन एक और फिल्म से बाहर को गए हैं। कार्तिक आर्यन को शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज ने अपनी अगली फिल्म 'गुडबाय फ्रेडी' से बाहर हो गए हैं। उन्होंने फिल्म को साइन करने का 2 करोड़ रुपए का अमाउंट भी वापस कर दिया है। 
 
इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ कैटरीना कैफ नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का निर्देशन अजय बहल करने वाले हैं। इस सोशल कॉमेडी फिल्म की शूटिंग इस साल जून में शुरू होनी थी। 
 
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, निर्देशक अजय बहल और कार्तिक आर्यन के बीच कुछ क्रिएटिव डिफरेंस हो गए थे, जिसके चलते एक्टर ने इस प्रोजेक्ट को छोड़ने का मन बना लिया। कार्तिक इस बात से खुश नहीं थे कि जो स्क्रीप्ट उन्हें सुनाई गई थी और जो बाद में दी गई, वह अलग थी।
 
वहीं एक अन्य खबर के मुताबिक कार्तिक आर्यन ने रेड चिलीज के साथ यह फिल्म 2 साल पहले साइन की थी। हाल ही में कार्तिक ने थ्रिलर फिल्म 'धमाका' की शूटिंग पूरी की है। इस दौरान कार्तिक ने रेड चिलीज को सूचना दी थी कि उन्हें लगता है कि तुरंत एक दूसरी थ्रिलर फिल्म करना उनके करियर के लिए सही नहीं होगा। उन्होंने रेड चिलीज से खुद को फिल्म से अलग करने की रिक्वेस्ट की थी, जिसे मान लिया गया। 
 

बता दें कि फिल्म 'दोस्ताना 2' से कार्तिक आर्यन के बाहर होने की वह बताई गई थी कि एक्टर को पिछले साल लॉकडाउन से पहले 2-3 करोड़ रुपए की फीस पर साइन किया गया था। बाद में उनकी ब्रांड वैल्यू बढ़ गई और एक्टर की तरफ से ज्यादा फीस की मांग की गई। जिस पर करण जौहर बिल्कुल भी खुश नहीं हुए। करण इसके अलावा कार्तिक के इस अव्यवसायिक से भी नाराज हो गए हैं। 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन के पास भूल भुलैया 2 जैसा बड़ा प्रोजेक्ट है। इसके अलावा वह फिल्म धमाका में नजर आने वाले हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी