इरफान पठान और हरभजन सिंह के बाद एक और भारतीय क्रिकेटर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार है। भारत की 2011 वर्ल्ड कप जीत के हीरो युवराज सिंह ने एक वेब सीरीज साइन की है, जिसमें वे अपनी पत्नी हेजल कीच के साथ नजर आएंगे। इस प्रोजेक्ट में युवराज के छोटे भाई जोरावर सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस वेब सीरीज को असम का एक प्रोडक्शन हाउस 'ड्रीम हाउस प्रोजक्शन्स' बना रहा है।