वेब सीरीज से एक्टिंग डेब्यू करेंगे युवराज सिंह, पत्नी हेजल कीच भी आएंगी नजर

बुधवार, 19 फ़रवरी 2020 (15:30 IST)
इरफान पठान और हरभजन सिंह के बाद एक और भारतीय क्रिकेटर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार है। भारत की 2011 वर्ल्ड कप जीत के हीरो युवराज सिंह ने एक वेब सीरीज साइन की है, जिसमें वे अपनी पत्नी हेजल कीच के साथ नजर आएंगे। इस प्रोजेक्ट में युवराज के छोटे भाई जोरावर सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस वेब सीरीज को असम का एक प्रोडक्शन हाउस 'ड्रीम हाउस प्रोजक्शन्स' बना रहा है।
 


इस प्रोजेक्ट का ऐलान खुद युवराज सिंह की मां शबनम सिंह ने किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि दुनिया को रियल युवराज सिंह और जोरावर सिंह देखने को मिलेंगे। वेब सीरीज का मुख्य किरदार मेरे छोटे बेटे जोरावर पर आधारित है और एक मां होते हुए मुझे अपने बेटों और बहू पर गर्व है।
 

अक्षय कुमार की अप‍कमिंग फिल्म 'बच्चन पांडे' के लेखक विपिन उनियाल भी इस प्रोजेक्ट से जुड़े हैं। युवराज की इस वेब सीरीज में बॉलीवुड की कुछ और हस्तियों के जुड़ने की उम्मीद है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी