सलमान खान की 'दबंग 3' को इस साल की सबसे बड़ी फिल्म माना जा रहा है। सलमान की तमाम फिल्मों की तरह इस फिल्म में भी एक्शन और ड्रामा बड़ी मात्रा में देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं, फिल्म की भव्यता को सुनिश्चित करने के लिए निर्माताओं ने किचा सुदीप को रॉबिनहुड पांडे के सामने एक खलनायक के रूप में चुना है।
फिल्म दबंग 3 साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है और दर्शक अपने प्यारे चुलबुल रॉबिनहुड पांडे को एक बार फिर पर्दे पर देखने के लिए उत्सुक हैं। सलमान खान के बहुभाषी मोशन पोस्टर्स, प्रमोशनल एक्टिविटी ने अभी से काफी हलचल पैदा कर दी है।
हालांकि जैसा कि कहते हैं, एक हीरो केवल तभी उम्मीदों से ऊपर उठता है, जब उसका सामना खतरनाक खलनायक से होता है। और दबंग 3 को देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि बाली के रूप में चुलबुल को आखिरकार अपना खूंखार साथी मिल गया है।
प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित दबंग 3 सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले सलमान खान, अरबाज खान और निखिल द्विवेदी द्वारा निर्मित है जो 20 दिसंबर 2019 में रिलीज के लिए तैयार है। यह कई भाषाओं में रिलीज होने वाली सलमान की पहली फिल्म होगी।