बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' को सिनेमाघरों मं रिलीज हुए 2 महीने बीते चुके हैं, लेकिन यह अब भी बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ मार रही है। छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित इस ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।
9 हफ्तों में कमाए 600.10 करोड़
'छावा' की कमाई का आंकड़ा न केवल तेज़ है, बल्कि टिकाऊ भी। फिल्म ने पहले तीन हफ्तों में ही 500 करोड़ के करीब की कमाई कर ली थी, और उसके बाद भी धीमी लेकिन स्थिर रफ्तार से इसका ग्राफ चढ़ता गया।
छत्रपति संभाजी की वीरगाथा को पसंद कर रहे दर्शक
'छावा' की कहानी छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। एक ओर जहां फिल्म की भव्य सेटिंग, मजबूत स्क्रिप्ट और दमदार संवाद लोगों को सिनेमाघरों तक खींच लाए, वहीं दूसरी ओर मराठा इतिहास से जुड़ी भावनात्मक गहराई ने हर वर्ग के दर्शकों को प्रभावित किया।
क्रिटिक्स से भी मिला भरपूर प्यार
फिल्म न सिर्फ दर्शकों की पसंद बनी, बल्कि समीक्षकों ने भी इसके निर्देशन, ऐतिहासिक सटीकता और अभिनय की जमकर सराहना की। छावा ने यह साबित कर दिया है कि अच्छी स्क्रिप्ट और प्रामाणिक कहानी के दम पर फिल्में आज भी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बना सकती हैं।
'छावा' बनाएगी नया रिकॉर्ड?
फिल्म की कमाई भले ही अब धीमी हो गई हो, लेकिन 600 करोड़ रुपए के पार जाना किसी फिल्म के लिए बड़ी उपलब्धि है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि 'छावा' आने वाले हफ्तों में और कितने रिकॉर्ड तोड़ पाती है।