दिशा पाटनी की बहन खुशबू निकलीं रियल लाइफ हीरो, खंडहर में मिली लावारिस बच्ची के लिए बनीं फरिश्ता, मां से मिलाया
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही खूबसूरत उनकी बहन खुशबू पाटनी भी हैं। खुशबू एक पूर्व सेना अधिकारी हैं। वह अपने फिटनेस वीडियोज से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। हाल ही में खुशबू पाटनी ने कुछ ऐसा काम किया है, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है।
खुशबू पाटनी का वीडियो वायरल होने के बाद फैंस उन्हें रियल लाइफ हीरो बता रहे हैं। दरअसल, खुशबू ने 10 महीने की एक मासूम बच्ची की जान बचाई है, जिसे उसके माता-पिता खंडहर में छोड़ गए थे।
खुशबू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिखाया गया कि कैसे उन्होने बरेली में अपने घर के पास एक खंडहर से एक लावारिस बच्ची को बचाया। बच्ची की हालत नाजुक थी और वह भूखी-प्यासी और डर के साये में थी।
वीडियो में खुशबू बच्ची को गोद में उठाकर बाहर ले जाती है और फिर अपने घर लाकर उसे दूध पिलाती हैं। खुशबू इसके बाद पुलिस से संपर्क किया। वीडियो में वह कहती हैं, अगर आप बरेली से हैं और यह आपकी बच्चीहै, तो हमें बताएं कि माता-पिता ने उसे यहां कैसे छोड़ दिया। ऐसे माता-पिता पर शर्म आती है।
खुशबू पाटनी ने कैप्शन में लिखा, जाको राखे साइयां, मार सके न कोई। मुझे उम्मीद है कि अधिकारी उसका ध्यान रखेंगे और उचित नियमों और विनियमों के साथ आगे जो भी आदेश श्रृंखला है, उसका पालन करेंगे बरेली पुलिस, यूपी पुलिस, योगी आदित्यनाथ कृपया हमारे देश में बालिकाओं को बचाएं! कब तक चलेगा ये सब? मैं सुनिश्चित करूंगी कि वह सही हाथ में जाए और उसका जीवन आगे बढ़े!
खुशबू पाटनी ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बता रही है कि बच्ची के माता-पिता मिल चुके हैं। खुशबू कहती हैं, खबर यह है कि राधा के पैरेंट्स मिल चुके हैं। बच्ची का नाम इनायत है, जिसे एक मंदबुद्धि व्यक्ति रेलवे स्टेशन से उठाकर ले गया था। जो कि CCTV फुटेज से सामने आया। बच्ची की मां बिहार की रहने वाली है और पति किसी तरह का कोई सहयोग नहीं करता।