अजय देवगन की यह 'बड़ी' फिल्म हुई बंद

Webdunia
अजय देवगन की रेड रिलीज होने वाली है। इसके बाद वे लव रंजन की और इंद्र कुमार की फिल्म करेंगे। सिंघम 3 और गोलमाल सीरिज की भी चर्चा है। 
 
बहुत पहले अजय देवगन ने सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित फिल्म बनाने की घोषणा भी की थी, लेकिन यह फिल्म घोषणा से आगे नहीं बढ़ पाई। 
 
हाल ही में एक इंटरव्यू में अजय देवगन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस विषय पर दो फिल्में पहले से ही बन रही है तो तीसरी फिल्म बनाने का कोई मतलब नहीं है। 
 
इसका मतलब यही है कि अजय देवगन ने अपनी यह महत्वाकांक्षी फिल्म अब बंद कर दी है। 
 
गौरतलब है कि इसी विषय पर आधारित फिल्म बनाने की घोषणा करण जौहर और सलमान खान ने की थी। जब सलमान को पता चला कि अजय भी इसी विषय पर फिल्म बना रहे हैं तो वे करण से अलग हो गए। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख