बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपने अभिनय को लेकर जितने एक्टिव हैं, उतनी ही दिलचस्पी वह इन दिनों एक निर्माता के तौर पर भी फिल्मों के प्रति दिखा रहे हैं। अब वह अपनी अगली फिल्म के निर्माण को लेकर चर्चा में आ गए हैं। हाल ही में खबर आई कि अजय ने तेलुगु क्राइम कॉमेडी फिल्म 'ब्रोचेवारेवरुरा' के राइट्स खरीद लिए हैं।
खबरों के अनुसार फिल्म का निर्देशन देवेन मुंजाल द्वारा किया जाएगा। अजय को इस फिल्म की कहानी इतनी पसंद आई थी कि उन्होंने तुरंत इसके राइट्स खरीदने का फैसला कर लिया। वह इस कहानी को पूरे देश के सामने पेश करना चाहते हैं। टीम फिलहाल अभय से बात कर रही है। मेकर्स को लगता है कि इस किरदार में वह बिल्कुल फिट बैठेंगे।
गौरतलब है कि 2019 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म 'ब्रोचेवारेवरुरा' में तीन दोस्तों 'R3 बैच' रॉकी, रैंबो और राहुल की कहानी दिखाई गई है। जो हर साल परीक्षा में फेल हो जाते हैं, लेकिन एक दिन इनके साथ कुछ ऐसा होता है जिसकी वजह से ये तीनों बड़ी मुसीबत में फंस जाते है। फिल्म को दक्षिण भारत में काफी पसंद किया गया था।
अजय देवगन की बात करें तो उन्होंने हाल ही में अभिषेक बच्चन की 'द बिग बुल' को भी प्रोड्यूस किया हैं। इसके अलावा उन्हें मेडे, गोलमाल 5, मैदान, RRR, भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया और कैथी के रीमेक में अभिनय करते देखा जाएगा।