गोलमाल अगेन की सफलता ने अजय देवगन को उत्साह से भर दिया है। शिवाय और बादशाहो की असफलता से अजय विचलित थे, लेकिन गोलमाल अगेन उनके करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई। पहली बार अजय की कोई फिल्म दो सौ करोड़ क्लब में शामिल हुई है। अजय सफलता को बरकरार रखना चाहते हैं।
हाल ही में अजय ने तमिल फिल्म का हिंदी रिमेक प्लान किया है। तमिल फिल्म 'जिगरठंडा' का वे हिंदी रिमेक बनाएंगे। इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी उन्होंने निशिकांत कामत को दी है जिनके साथ अजय 'दृश्यम' जैसी बेहतरीन फिल्म कर चुके हैं।
अजय इसे अपने बैनर तले बनाएंगे। इस फिल्म में वे खुद तो नजर आएंगे ही, संजय दत्त और फरहान अख्तर को भी उन्होंने फाइनल कर लिया है। फिल्म निर्देशन का जिम्मा संभालेंगे निशिकांत कामत। जबकि फिल्म में फरहान अख्तर और संजय दत्त मुख्य किरदारों में फाइनल थे, लेकिन फरहान ने यह फिल्म छोड़कर अजय को झटका दिया है।
फरहान की पिछली फिल्म 'लखनऊ सेंट्रल' ने बॉक्स ऑफिस पर पानी भी नहीं मांगा था। यह फिल्म इतनी बुरी तरह पिटी कि कई सिनेमाघरों में सप्ताह पर भी पूरा नहीं कर पाई। इस फिल्म को दर्शकों ने नापसंद कर दिया और इससे फरहान को करारा झटका लगा।
फरहान अब सोच समझ कर कदम उठाना चाहते हैं। लखनऊ सेंट्रल के पहले उनकी रॉक ऑन 2 भी असफल हो चुकी है। अजय वाली फिल्म फरहान इसलिए नहीं करना चाहते हैं कि दो बड़े हीरो में शायद उन्हें उभरने का मौका नहीं मिले। सूत्रों का कहना है कि यह बात तो उन्हें तब सोचना थी जब फिल्म करने के लिए हां कहा था। हां कहने के बाद कदम पीछे खींच कर उन्होंने अजय के लिए मुश्किल पैदा कर दी है।
अब अजय नए हीरो की तलाश में हैं और उन्हें उम्मीद है कि जल्दी ही उनकी तलाश खत्म हो जाएगी।