इससे पहले भी कुमार मंगत ने ही दृश्यम फिल्म के भी अधिकार लिए थे और इस फिल्म को अजय देवगन, तबू के साथ बनाया गया था। दृश्यम 2 की कहानी भी पिछली फिल्म की कहानी के आगे की कहानी है। जिसमें जॉर्ज कुट्टी और उसका परिवार बीता हुआ कल भूलकर आगे की जिंदगी जीने की कोशिश में हैं।