सलमान खान करेंगे शिवाय का प्रचार

अजय देवगन और सलमान खान बेहतरीन दोस्त हैं। अक्सर अजय की फिल्मों में सलमान छोटे रोल भी निभा देते हैं। अजय की 'शिवाय' इस दिवाली पर रिलीज हो रही है जिसका मुकाबला करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' से है। मुकाबला कड़ा है और अजय थोड़े चिंतित भी हैं क्योंकि शिवाय बड़े बजट की फिल्म है। 
 
इस फिल्म को अजय ने काफी समय दिया और दूसरी फिल्मों के ऑफर अस्वीकार कर दिया। अभिनय के साथ-साथ निर्देशन की दोहरी जिम्मेदारी भी संभाली। अब अजय चाहते हैं कि इस फिल्म का प्रचार सलमान भी करें ताकि उनके फैंस का प्यार 'शिवाय' को मिले। 
 
बॉलीवुड के खबरचियों का कहना है कि शिवाय के रिलीज के कुछ दिनों पहले सलमान फिल्म का प्रचार करेंगे। वे अपनी बात ट्वीटर और फेसबुक के जरिये करेंगे। निश्चित रूप से सलमान की बातों का असर होगा क्योंकि कई फैंस ऐसे हैं जो अपने 'भाई' की बात मानते हैं। 
बताया जा रहा है कि अजय ने इस सिलसिले में सलमान से बात भी कर ली है और सलमान ने उन्हें आश्वस्त किया है कि अजय जब भी चाहेंगे सलमान 'शिवाय' के बारे में बात करेंगे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें