सैयारा के तूफान से डरे अजय देवगन, सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज डेट पोस्टपोन, अब इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

WD Entertainment Desk

रविवार, 20 जुलाई 2025 (12:01 IST)
अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। इस फिल्म की आंधी से अजय देवगन भी डर गए हैं। अजय ने अपनी अपकमिंग मूवी 'सन ऑफ सरदार 2' की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी। यह फिल्म वर्ष 2012 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ की सीक्वल है। 
 
फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2' पहले 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ गई है। मेकर्स ने नई रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है। हालांकि फिलम की रिलीज डेट बदलने का कारण नहीं बताया गया है। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jio Studios (@officialjiostudios)

मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है और इसमें लिखा है, 'हंसी के इस धमाके को अब नई तारीख मिल गई है। ‘सन ऑफ सरदार 2’ अब दुनिया भर के सिनेमाघरों में 01 अगस्त 2025 को रिलीज होगी।'
 
बता दें कि मोहित सूरी के निर्देशन में बनी सैयारा' ने पहले ही दिन 20 करोड़ रुपए की शानदार ओपनिंग करके सभी को हैरान कर दिया है। फिल्म की स्टोरी से लेकर गानों तक को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि 'सन ऑफ सरदार 2' मोहित सूरी की 'सैयारा' से क्लैश के मूड में नहीं है। 
 
विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2' में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर, चंकी पांडेय, रवि किशन, विंदू दारा सिंह और संजय मिश्रा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी