अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) की जोड़ी हमेशा ही अपनी नोक झोंक और जबरदस्त केमिस्ट्री के कारण जानी जाती है. अजय देवगन और काजोल बॉलीवुड के लवली कपल में से एक है। दोनों सितारों की बॉन्डिंग देखने लायक है। हालांकि दोनों के नेचर काफी अलग-अलग हैं। काजोल जहां बहुत बोलती हैं वहीं अजय इंट्रोवर्ड हैं। अब एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अजय देवगन काजोल को 'बूढ़ा' बोलकर उनसे पंगा ले लेते हैं।
वीडियो में अजय होस्ट करण जौहर से कह रहे हैं कि उन्हें काजोल के पिक्चर क्लिक करने से कोई प्रोब्लम नहीं हैं। लेकिन परेशानी बस इस बात है कि फोटो क्लिक करने के तीन घंटे तक वह इसे एडिट करती रहती हैं, ताकि सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकें।
यह वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। लोग अजय और काजोल की जोड़ी की तारीफ करते नहीं थक रहे। बता दें, अजय देवगन और काजोल ने 24 फरवरी 1999 में शादी की थी। दोनों साथ में फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' में हाल ही में नजर आए थे।