ड्रग्स रखने के आरोप में बॉलीवुड का 'खान' गिरफ्तार, फंस गया यह एक्टर

ड्रग्स की चपेट में बॉलीवुड भी आता रहता है और अब एक खान इस मामले में गिरफ्तार ही हो गया है। 
 
एक्टर एजाज़ खान को प्रतिबंधित ड्रग्स रखने के आरोप में नवी मुंबई के बेलापुर से नवी मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। एजाज़ से 8 Ecstasy टेबलेट बरामद की गई है। 
 
बिग बॉस 8 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आने वाले एजाज खान को कल रात को गिरफ्तार किया गया। उन्हें नार्कोटिक्स के साथ गिरफ्तार किया गया है और आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस एजाज खान से पूछताछ कर रही है। 

एजाज खान के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया है। इसमें लिखा गया है- मेरे ख़िलाफ़ षड्यंत्र रचा गया है। मुझसे कोई ड्रग्स की गोलियां बरामद नहीं हुई है। मुझे सच बोलने की सज़ा मिल रही है, अगर मैं सच बोलना छोड़ दूं तो मैं सरकार की नज़रों में साफ़ छवि वाला इंसान बन सकता हूँ। अगर इस देश के लिए मुझे फांसी भी हो जाए तो ले लूंगा लेकिन सच बोलना नहीं छोड़ सकता हूँ। 
 
एजाज कुछ फिल्मों, रक्त चरित्र, नायक, लव डे और कुछ टीवी धारावाहिकों में नजर आ चुके हैं। बिग बॉस के शो से उन्हें पहचान मिली।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी