अकीरा का बॉक्स ऑफिस पर चौथा दिन

वीकेंड पर अपेक्षा से कम प्रदर्शन करने वाली फिल्म 'अकीरा' के लिए अच्‍छी बात यह है कि सोमवार से फिल्म के कलेक्शन में बड़ी गिरावट नहीं आई है। सोनाक्षी सिन्हा की इस फिल्म ने चौथे दिन 3.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। चार दिन में फिल्म ने अब तक 20.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 
फिल्म ने पहले दिन 5.15 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 5.30 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 6.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। 38 करोड़ की लागत से तैयार इस फिल्म को सुरक्षित होने के लिए 44 करोड़ का व्यवसाय करना होगा। 

वेबदुनिया पर पढ़ें