Box Office : अकीरा का कैसा रहा पहला वीकेंड?

अकीरा का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन फीका रहा। फिल्म ने पहले दिन जो कलेक्शन किए थे, दूसरे और तीसरे दिन भी कलेक्शन उसी के आसपास घूमते रहे। उसमें खास इजाफा नहीं हुआ। फिल्म ने पहले दिन 5.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। सुबह के शो में दर्शकों की संख्या कम थी, लेकिन शाम और रात के शो में दर्शक बढ़े। दूसरे दिन कलेक्शन स्थिर रहे और 5.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन रहा। तीसरे दिन रविवार था और आमतौर पर बड़ी छलांग कलेक्शन में देखने को मिलती है। अकीरा के कलेक्शन कुछ खास नहीं बढ़े और आंकड़ा 6.20 करोड़ रुपये रहा। तीन दिन में फिल्म ने 16.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और फिल्म पर फ्लॉप होने का खतरा मंडराने लगा है। 
क्या है अकीरा का गणित... अगले पेज पर
 

अकीरा 38 करोड़ रुपये की लागत में तैयार हुई है, जिसमें प्रिंट्स और प्रचार का खर्चा भी शामिल है। 16 करोड़ रुपये रिलीज के पहले ही विभिन्न राइट्स को बेच कर आ गए हैं। बचे हुए 22 करोड़ निकालने के लिए फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 44 करोड़ का व्यवसाय करना होगा। पहले वीकेंड पर फिल्म ने मात्र 16.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही किया है जो कि लागत को देखते हुए कम है। पहले सप्ताह में फिल्म तीस करोड़ का आंकड़ा छू सकती है। 44 करोड़ के आंकड़े की उम्मीद अब धूमिल होने लगी है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें