जाह्नवी कपूर, आराध्या बच्चन, तैमूर अली खान, सारा अली खान, सुहाना खान सहित कई ऐसे उदाहरण हैं। इनमें से एक हैं अक्षय कुमार के बेटे आरव कुमार।
आरव कैमरे से थोड़ा शरमाते हैं, लेकिन अब जरा खुलने लगे हैं। दिल की बात कहने लगे हैं और लग रहा है कि चार-पांच साल बाद अक्षय का यह बेटा फिल्मों में दिखाई देगा। वैसे आरव के नाना राजेश खन्ना तो भविष्यवाणी करके गए हैं कि आरव बहुत बड़ा स्टार बनेगा। आरव हुए इस एक्ट्रेस के दीवाने...
आरव इस समय बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के दीवाने हैं। आरव का कहना है कि वे आलिया को बेहतरीन अभिनेत्री मानते हैं और उनकी कोई फिल्म मिस नहीं करते। यही नहीं, वह आलिया की हर फिल्म फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखते हैं।
आरव का कहना है कि यदि उन्हें मौका मिले तो वे आलिया को डेट पर ले जाना चाहेंगे। हालांकि उम्र के मामले में आलिया से आरव काफी कम है। इस समय आलिया और रणबीर कपूर की नजदीकियों के चर्चे हैं, ऐसे में यह देखना रोचक होगा कि आरव की बातों पर आलिया क्या रिएक्शन देती हैं।