शाहरुख या रणबीर के साथ नहीं बल्कि इस हीरो के साथ बनाएंगे करण जौहर अपनी अगली फिल्म

जब करण जौहर ने फिल्म का डायरेक्शन शुरू किया था तो शुरुआती फिल्में उन्होंने शाहरुख खान के साथ ही बनाई। साथ ही कह भी दिया कि वे शाहरुख के बिना कभी भी फिल्म नहीं बनाएंगे क्योंकि शाहरुख के सिवाय उन्हें कोई दूसरा हीरो सूझता ही नहीं। 
 
बाद में करण ने शाहरुख के बिना नए सितारों को लेकर 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' निर्देशित की और वे अपनी ही कही बात को भूल गए। 'ऐ दिल है मुश्किल' में उन्होंने शाहरुख को छोटे-से रोल में लिया जबकि लीड रोल में रणबीर कपूर नजर आए। 
 
अब करण अपने डायरेक्शन में अगली फिल्म शुरू करने के मूड में हैं और उनकी इस फिल्म में न तो उन्होंने किंग खान को चुना है और न ही रणबीर कपूर को। ये है उनका स्टार ...

करण की अगली फिल्म में रणवीर सिंह नजर आएंगे जो 'पद्मावत' जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी इस साल दे चुके हैं। करण के खास दोस्त आदित्य चोपड़ा ने ही रणवीर सिंह को बॉलीवुड में मौका दिया था और उनका रणवीर पर बेहद विश्वास है। 
 
साथ ही रणवीर की पिछली कुछ फिल्मों ने अच्छी सफलता हासिल की है और वे इस समय ज्यादातर बड़े बैनर्स और निर्देशकों की पहली पसंद बने हुए हैं। इसीलिए करण ने भी अपनी अगली फिल्म उन्हीं के साथ बनाने का फैसला लिया है। एक और हीरो आएगा नजर... 

करण की यह फिल्म दो हीरो का प्रोजेक्ट है। रणवीर सिंह को तो उन्होंने फाइनल कर लिया है। अब दूसरे हीरो की तलाश है। सूत्रों का कहना है कि दूसरे हीरो के नाम पर वरुण धवन या सिद्धार्थ मल्होत्रा में से किसी को लिया जाएगा। वैसे वरुण को लेने का मन करण बना चुके हैं। 
 
वरुण को करण ने ही बॉलीवुड में मौका दिया था और उनके बैनर की कई फिल्में वरुण कर चुके हैं, लिहाजा उम्मीद है कि वरुण ही इस फिल्म में नजर आएंगे। वरुण और रणवीर पहली बार साथ में फिल्म करेंगे। 
 
यह फिल्म रोमांटिक होगी और हीरोइन का चुनाव स्क्रिप्ट पूरी होने के बाद ही किया जाएगा। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी