फिल्म ने चौथे वीकेंड में शुक्रवार 1.28 करोड़ रुपये, शनिवार 2.19 करोड़ रुपये और रविवार को 3.28 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 24 दिनों में यह फिल्म 333.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है और निगाह अब 350 करोड़ रुपये पर है।
निर्देशक राजकुमार हिरानी की शत-प्रतिशत सफलता का रिकॉर्ड भी बरकरार है। हिरानी अब तक मुन्नाभाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्नाभाई, थ्री इडियट्स, पीके और संजू के रूप में पांच लगातार सफल फिल्म दे चुके हैं।