अक्षय कुमार के फॉर्मूले पर अजय देवगन!

अक्षय कुमार के प्रशंसक बेहद खुश रहते हैं। साल में तीन से चार बार उनके प्रिय सितारे की फिल्म प्रदर्शित हो जाती है और फैंस को मौका मिल जाता है ज्यादा से ज्यादा अपने पसंदीदा कलाकार को देखने का। रितिक रोशन और अजय देवगन के प्रशंसक इस मामले में थोड़े मायूस रहते हैं। 
अजय देवगन को ही लीजिए। पिछले तीन वर्षों में बतौर हीरो उनकी सिंघम रिटर्न्स, एक्शन जैक्सन, दृश्यम और शिवाय ही प्रदर्शित हुई। यानी कि तीन वर्ष में चार फिल्म। यह औसत ठीक नहीं कहा जा सकता। अजय को उनके कई प्रशंसकों ने शिकायत भी की। 
 
खबर है कि अजय ने भी अब अपनी रफ्तार को बढ़ाने का निश्चय किया है। वे ज्यादा से ज्यादा फिल्में करना चाहते हैं। गोलमाल रिटर्न्स और बादशाहो शुरू होने जा रही है। इसके अलावा वे रैमो डिसूजा और सन ऑफ सरदार का सीक्वल की भी प्लानिंग कर रहे हैं। साथ में रोहित शेट्टी के साथ एक और एक्शन मूवी करने की खबरें भी हैं। अजय फटाफट शूटिंग करना चाहते हैं ताकि उनकी भी अक्षय की तरह वर्ष में तीन से चार फिल्में प्रदर्शित हों। 

वेबदुनिया पर पढ़ें