अक्षय की हेराफेरी 3 फिर आगे बढ़ी, अजय को लेकर नई फिल्म शुरू करेंगे इंद्र कुमार

कुछ फिल्में ऐसी अटक जाती हैं कि चाह कर भी कुछ हो नहीं पाता। हेराफेरी 3 को बनाने की प्लानिंग वर्षों से चल रही है, लेकिन एक बार फिर इस फिल्म की शूटिंग आगे खिसक गई है। 
 
हाल ही में जब इस फिल्म के प्रोड्यूसर ने इंद्र कुमार को 'हेराफेरी 3' निर्देशित करने के लिए साइन किया तो लगा कि अब यह फिल्म बन कर ही रहेगी। लेकिन अब डेट्स की समस्या के चलते यह फिल्म आगे बढ़ गई है। 
 
सूत्रों का कहना है कि फिल्म में लीड एक्टर्स के तौर पर अक्षय कुमार नजर आएंगे जो व्यस्त हैं। 
 
फिल्म की शूटिंग इस वर्ष के अंत से शुरू होनी थी, लेकिन अक्षय डेट्स नहीं दे पा रहे हैं। इसलिए फिल्म की शूटिंग अब अगले साल से ही शुरू होना संभव है। 
 
इसका फायदा उठाते हुए निर्देशक इंद्र कुमार अब अजय देवगन को लेकर अपनी नई फिल्म शुरू करने जा रहे हैं। पहले वे टोटल धमाल का सीक्वल बनाने वाले थे, लेकिन अब वे एक नई फिल्म अजय के साथ शुरू करेंगे। यह एक एक्शन कॉमेडी मूवी होगी। 
 
अजय इस समय 'तानाजी: द अनसंग हीरो' की शूटिंग कर रहे हैं। इसके बाद वे सैयद अब्दुल रहीम नामक फुटबॉल कोच की बायोपिक की शूटिंग शुरू करेंगे। वे 'दे दे प्यार दे' की भी पब्लिसिटी शुरू करने वाले है जो मई में रिलीज होगी। 
 
दूसरी ओर अक्षय कुमार के पास भी कई फिल्में हैं। वे इस समय मिशन मंगल, गुड न्यूज और सूर्यवंशी जैसी फिल्में कर रहे हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी