दिग्गज फिल्ममेकर-निर्देशक प्रियदर्शन ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है। हाल ही में अक्षय कुमार और सैफ अली खान उनकी फिल्म 'हैवान' की घोषणा हुई है। इसके अलावा वह अक्षय कुमार, सुनील शेट्टीऔर परेश रावल के साथ हिट फ्रेंचाइजी 'हेरा फेरी' का तीसरा पार्ट भी ला रहे हैं।
ओनमनोरमा संग बात करते हुए अपने रिटायरमेंट प्लान के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा, एक बार मैं इन फिल्मों को पूरा कर लूं, उसके बाद मैं रिटायर होने की योजना बना रहा हूं। मैं थक गया हूं।'
प्रियदर्शन ने हेरा फेरी 3 को लेकर कहा, मैं आमतौर पर अपनी मूल फिल्मों के सीक्वल नहीं बनाता, यह मेरी पसंदीदा काम करने की शैली नहीं है। लेकिन मैं हेरा फेरी 3 जरूर बनाऊंगा, क्योंकि निर्माता लंबे समय से इसकी मांग कर रहे हैं।
वहीं अपनी फिल्म 'हैवान' को लेकर प्रियदर्शन ने बताया कि यह मलयालम फिल्म 'ओप्पम' का रीमेक है, लेकिन इसमें कई बड़े बदलाव किए गए हैं। उन्होंने कहा मूल फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले मोहनलाल हिंदी वर्जन का भी हिस्सा होंगे। उनका किरदार दर्शकों के लिए निश्चित रूप से एक सरप्राइज होगा।