अक्षय कुमार बने क्रिकेट टीम के मालिक, बोले- यह टूर्नामेंट गेम-चेंजर साबित होगा...

WD Entertainment Desk

मंगलवार, 12 दिसंबर 2023 (14:47 IST)
Akshay Kumar Cricket Team: अक्षय कुमार इंडस्ट्री के सबसे बिजी एक्टर में से एक हैं। उनकी बैक टू बैक फिल्में रिलीज के लिए तैयार रहती है। इतने बिजी शेड्यूल के बीच अक्षय कुमार एक क्रिकेट टीम के मालिक बन गए हैं। अक्षय कुमार को इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग ने श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) की टीम का मालिक अनाउंस किया है।
 
आईएसपीएल अपनी तरह का पहला टेनिस बॉल टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट है। यह टूर्नामेंट 2 से 9 मार्च तक एक स्टेडियम के अंदर होने वाला है। अक्षय कुमार के क्रिकेट टीम का मालिक बनने पर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

खबरों के अनुसार अपने नए वेंचर के बारे में बात करते हुए अक्षय कुमार ने कहा, मैं आईएसपीएल और श्रीनगर टीम का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं। यह टूर्नामेंट क्रिकेट की दुनिया में गेम-चेंजर साबित होने का वादा करता है और मैं इस यूनिक स्पोर्ट एंडेवियर में सबसे आगे रहने के लिए उत्सुक हूं।
 
अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म 'मिशन रानीगंज' में नजर आए थे। अब वह बड़े मियां छोटे मियां, स्काई फोर्स, सिंघम 3 और वेलकम 3 में नजर आने वाले हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी