वाणी कपूर को मिली अक्षय कुमार के साथ बड़ी फिल्म

गुरुवार, 19 मार्च 2020 (18:38 IST)
2019 की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म 'वॉर' रही जिसमें रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ लीड रोल में थे। नायिका की भूमिका वाणी कपूर ने निभाई थी जिनका फिल्म में ज्यादा बड़ा रोल नहीं था। वॉर हिट रही, लेकिन लगा कि वाणी कपूर को इससे कोई फायदा नहीं पहुंचा क्योंकि वाणी को लंबे समय से कोई फिल्म नहीं मिली। 
 
आखिरकार वाणी के हाथ एक बड़ी फिल्म लग गई है। खबर है कि अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'बेल बॉटम' में वाणी रोमांस करती नजर आएंगी। 
 
 
 
बेलबॉटम को अनाउंस हुए लंबा समय हो गया है और अब इस फिल्म का काम तेजी से होने वाला है। सूत्रों के अनुसार वाणी इस फिल्म में अक्षय की पत्नी का रोल अदा करती दिखाई देंगी। 
 
 
 
सूत्रों के अनुसार इस रोल को लेकर वाणी बेहद उत्साहित हैं। जैसे ही उन्हें यह रोल ऑफर हुआ उन्होंने फौरन हां कर दी। आखिर अक्षय जैसे सितारे के साथ काम करने का मौका वे कैसे छोड़ सकती हैं। 
 
वाणी लंबे समय से बॉलीवुड में हैं, लेकिन अब तक उनका करियर रफ्तार नहीं पकड़ पाया है। वॉर के बाद उन्होंने निर्माता-निर्देशकों का ध्यान खींचा है। संभव है कि अब बेल बॉटम के बाद वे तेजी से आगे बढ़ें। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी