बॉलीवुड में यह माना गया कि या तो 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' बंद हो गई है या इसका नाम बदल कर 'क्रेक' कर दिया गया है, लेकिन स्पष्ट किया गया है कि दोनों फिल्में अलग-अलग हैं। 'क्रेक' के पहले अक्षय 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' की शूटिंग करेंगे। यह स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित है। इस फिल्म में अक्षय के साथ भूमि पेंढारकर है जिन्हें दर्शक 'दम लगा के हईशा' में देख चुके हैं।