Akshay Kumar OMG 2 fees: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म 'ओएमजी 2' तमाम विवादों के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कलेक्शन कर रही है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम अहम किरदार में हैं। बीते काफी दिनों से इस फिल्म के बजट और अक्षय कुमार की फीस को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे थे।
बताया जा रहा था कि 'ओएमजी 2' के लिए अक्षय कुमार ने 35 करोड़ रुपए फीस ली है। वहीं फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपए बताया जा रहा था। हाल ही में फिल्म के प्रोड्यूसर अजीत अंधारे ने इस खबरों की सच्चाई बताई है। उन्होंने फिल्म की अन्य कास्ट की फीस और इसके असली बजट के बारे में भी खुलासा किया है।
पिंकविला संग बातचीत के दौरान अजित अंधारे ने बताया कि अक्षय कुमार ने ओएमजी 2 के लिए एक रुपया भी नहीं लिया है। बल्कि इस फिल्म को बनाने में जो आर्थिक और क्रिएटिव लेवल पर रिस्क था, उसमें एक्टर फिल्म के मेकर्स के साथ खड़े रहे।
अजित पंधारे ने कहा, 'हमारा और अक्षय का एक साथ लंबा असोसिएशन और आपसी समझ रही है। ओएमजी, स्पेशल 26 और टॉयलेट: एक प्रेम कथा के वक्त से एक-दूसरे को समझते हैं। मैं ऐसी स्क्रिप्ट के लिए अक्षय के साथ हमेशा से खड़ा रहा हूं, जो एकदम हटकर हैं, पर बड़ी हैं और मीनिंगफुल भी हैं। अक्षय बिना यह रिस्क ले पाना असंभव था। वह इस फिल्म में फाइनैंशियली और क्रिएटिवली एक्टिव रूप से जुड़े रहे।
उन्होंने कहा, 'ओएमजी 2 के बजट की खबरें बेहद बढ़ा-चढ़ाकर पेश की गई हैं।' वेबसाइड के मुताबिक फिल्म का बजट 50 करोड़ है। फिल्म का कॉस्ट ऑफ प्रोडक्शन 50 करोड़ के अंदर था। वहीं ओएमजी का पहला पार्ट 25 करोड़ में बना था।