डिम्पल ने बताया कि यह अवॉर्ड उनके बेटे अक्षय कुमार को दिया जा रहा है। अक्षय स्टेज पर यह पुरस्कार डिम्पल के हाथों लेने पहुंचे। अक्षय को डिम्पल जब मोस्ट स्टाइलिश मेल का टैग लगा रही थीं तब अक्षय ने इस तरह से रिएक्ट किया मानो पिन उनकी छाती में घुस गई हो।