भाजपा ने चुनाव आयोग से बात की और ईवीएम पर सनी देओल का नाम डालने के लिए कहा। पार्टी ने कहा कि ज्यादातर लोग सनी देओल को उनके स्क्रीन नेम से ही जानते हैं और अजय सिंह देओल नाम से वाकिफ नहीं हैं। आखिरकार यह बात मान ली गई। अब इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर अजय सिंह देओल की बजाय सनी देओल ही लिखा हुआ नजर आएगा।