अक्षय कुमार करेंगे 'ड्राइविंग लाइसेंस' का हिंदी रीमेक, साथ में होंगे इमरान हाशमी
बुधवार, 29 सितम्बर 2021 (12:25 IST)
दनादन फिल्म करने के लिए मशहूर अक्षय कुमार को लेकर जनवरी 2022 में एक नई फिल्म शुरू होने जा रही है जो मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस' का हिंदी रीमेक होगी। मलयालम फिल्म में पृथ्वीराज ने अभिनय किया था।
इस फिल्म को करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शन प्रोड्यूस करेगा। इस मूवी को राज मेहता डायरेक्ट करेंगे जिन्होंने अक्षय को लेकर 'गुड न्यूज' नामक सुपरहिट मूवी बनाई थी।
अक्षय और राज दोनों को ड्राइविंग लाइसेंस बेहद पसंद आई है और उन्होंने इसका हिंदी रीमेक बनाने का फैसला लिया है। जनवरी 2022 में शूटिंग यूके में शुरू की जाएगी।
अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में इमरान हाशमी भी नजर आएंगे।
अक्षय की यह तीसरी रीमेक
अक्षय कुमार जो फिल्म अभी कर रहे हैं उसमें यह उनका यह तीसरा रीमेक होगा। बच्चन पांडे तमिल फिल्म 'जिगरठंडा' और 'सिंड्रेला' 'Ratsasan' का रीमेक है।