आमिर खान की फिल्मों ने क्रिसमस पर खूब धूम मचाई है। गजनी, थ्री इडियट्स, पीके, दंगल जैसी ब्लॉकबस्टर मूवीज़ क्रिसमस पर ही रिलीज हुई थीं। आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग पूरी हो चुकी है और पोस्ट प्रोडक्शन का काम जारी है। ऐसा माना जा रहा था कि यह फिल्म इस साल क्रिसमस पर ही रिलीज होगी। लेकिन इसे 2022 के वैलेंटाइन डे पर रिलीज किया जा रहा है।
आमिर से जुड़े लोगों का कहना है कि '83' लंबे समय से तैयार है। लगभग डेढ़ साल तक इस फिल्म के मेकर्स ने थिएटर खुलने का इंतजार किया। अब महाराष्ट्र में थिएटर्स खुलने जा रहे हैं तो पहले उन फिल्म प्रोड्यूसर्स को मौका दिया जाना चाहिए जिन्होंने लंबा इंतजार किया है। यही सोच कर आमिर ने क्रिसमस पर अपनी फिल्म की रिलीज को टाल दिया।