बिग बॉस 15: राकेश बापट की शो में हो सकती है एंट्री!

बुधवार, 29 सितम्बर 2021 (11:39 IST)
बिग बॉस 15 शुरू होने में अब चंद दिन बाकी है और फिलहाल सारी उत्सुकता इस बात को लेकर है कि शो में इस बार कौन दिखाई देगा। कुछ नाम सामने आ गए हैं। कुछ पर चर्चा हो रही है। कयास लगाए जा रहे हैं। 
 
इसी बीच राकेश बापट के नाम ने जोर पकड़ा है। अफसाना खान ने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते शो छोड़ दिया है। उनकी जगह कौन? यह सवाल मेकर्स के सामने मुंह फाड़े खड़ा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक राकेश बापट का नाम तय ही समझिए। 
 
हालांकि राकेश बापट इस बात की पुष्टि नहीं करते हैं, लेकिन वे इस बात से इंकार भी नहीं कर रहे हैं कि शो में वे हिस्सा ले रहे हैं। मतलब कुछ न कुछ पक रहा है। 

Photo : Instagram

 
राकेश और शमिता शेट्टी की नजदीकियों ने 'बिग बॉस ओटीटी' में खासी सुर्खियां बटोरी थीं। वे हाल ही में साथ में 'लाइव' भी हुए थे जिससे इन बातों को काफी बल भी मिला था। यदि दोनों शो में जाते हैं तो काफी कुछ 'मसाला' देखने को मिल सकता है। 
 
क्या हुआ है अफसाना खान को? 
खबरों के अनुसार कोविड गाइडलाइन के अनुसार शो में हिस्सा लेने वाले सभी कंटेस्टेंट्स को होटल में क्वा‍रंटीन किया गया है। इस दौरान अफसाना खान को पैनिक अटैक आ गया है। पैनिक अटैक आने के बाद सिंगर ने शो में ना जाने का फैसला किया है। अफसाना खान बिग बॉस को लेकर स्ट्रेस में थीं। इसके बाद शो के निर्माताओं ने उन्हें जरूरी मेडिकल सुविधाएं भी मुहैया कराईं। लेकिन अफसाना खान ने पैनिक अटैक आने के बाद शो में न जाने का फैसला लिया और वह पंजाब के लिए रवाना हो गईं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी