'गदर 2' के तूफान के बीच 'ओएमजी 2' ने भी पकड़ी रफ्तार, तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन

WD Entertainment Desk

सोमवार, 14 अगस्त 2023 (11:55 IST)
OMG 2 Box Office Collection: अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' तमाम विवादों के बावजूद 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स ‍मिला है। हालांकि सेंसर बोर्ड से 'ओएमजी 2' को 'ए सर्टिफिकेट' मिलने की वजह से फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर देखने को मिला है।
 
'ओएमजी 2' को बॉक्स ऑफिस पर 'गदर 2' से भी जबरदस्त टक्कर मिली है। जहां सनी देओल की 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है। वहीं 'ओएमजी 2' के कलेक्शन में भी हर दिन इजाफा देखने को मिल रहा है। 'ओएमजी 2' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 10.26 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। 
 
हालांकि वीकेंड पर 'ओएमजी 2' को थोड़ा फायदा मिला है। फिल्म ने दूसरे दिन 15.30 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। वहीं रविवार को फिल्म के कलेक्शन में और इजाफा देखने को मिला है। फिल्म ने तीसरे दिन 17.55 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। 
 
'ओएमजी 2' का तीन दिनों में टोटल कलेक्शन 43.11 करोड़ रुपए हो गया है। तमाम विवादों और गदर 2 से मिल रही टक्कर के बावजूद ओएमजी 2 ने तीन दिनों में ठीक ठाक कमाई कर ली है। फिल्म को पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ का काफी फायदा मिल रहा है। 
 
अमित राय के निर्देशन में बनी 'ओएमजी 2' में पंकज त्रिपाठी, अक्षय कुमार और यामी गौतम अहम किरदार में हैं। फिल्म की कहानी सेक्स एजुकेशन पर बेस्ड है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी