भारत आते ही सीमा हैदर की किस्मत भी खुल गई है। उन्हें 6 लाख सालाना नौकरी, चुनाव लड़ने और फिल्म में काम करने का ऑफर मिल चुका है। वहीं प्रोड्यूसर अमित जानी सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी पर एक फिल्म 'कराची टू नोएडा' भी बनाने जा रहे हैं।
वहीं सीमा हैदर-सचिन की लव स्टोरी पर बन रही फिल्म 'कराची टू नोएडा' बनने से पहले ही विवादों में भी आ गई है। राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस ने मेकर्स को धमकी दी है। एमएनएस पार्टी की ओर से कहा गया है कि अगर ऐसे तमाशे बंद नहीं किए, तो राड़ा हो जाएगा।