साउथ की सुपरहिट कॉमेडी-हॉरर 'कंचना 2' का हिन्दी रीमेक बनने जा रहा है, जिसके लिए अक्षय कुमार को लीड रोल के लिए चुना गया है। इसके पहले अक्षय फिल्म भूलभुलैया में काम कर चुके हैं, जो भी एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म थी। इसमें अक्षय का कैरेक्टर दर्शकों को बेहद पसंद आया था।
कंचना 2 एक कपल की कहानी है जो अपने दोस्तों के यहां डिनर पर जाता है। लेकिन वहां पहुंचने पर दोस्तों के घर में कोई नहीं मिलता है और उनका घर एक भूत बंगला होता है। दोबारा ऐसी की कहानी में अक्षय को देखना वाकई दिलचस्प होगा। अभी इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। फिलहाल अक्षय कुमार फिल्म 'पैडमैन' के प्रमोशन में लगे हैं। इसके बाद वे रजनीकांत के साथ फिल्म '2.0' में भी नज़र आएंगे। उन्होंने 'केसरी' की तैयारी भी शुरू कर दी है।