अक्षय कुमार को पहली बड़ी सफलता और पहचान 'खिलाड़ी' फिल्म से मिली, जिसका निर्देशन अब्बास-मस्तान ने किया था। इनकी वजह से ही अक्षय को 'खिलाड़ी कुमार' के नाम से पहचाना जाता है। खिलाड़ी के बाद इन्होंने ‘अजनबी’ और ‘एतराज’ में एकसाथ काम किया। दोनों ही फिल्मों ने अच्छी कमाई की थी।
इस फिल्म पर विशेष ध्यान देने के सवाल पर दोनों ने कहा, ‘‘ हम जब भी फिल्म बनाते हैं तो उस पर ध्यान देते हैं और मेहनत करते हैं, जो हमने इस फिल्म में भी की है। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चूकी है और बाकी काम किया जा रहा है। हम अगले साल इसकी अच्छी रिलीज की उम्मीद कर रहे हैं। हम उसे बड़े स्तर लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं। ’’ इस रोमांटिक थ्रिलर फिल्म में कियारा अडवाणी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।(भाषा)