अक्षय आराम करना नहीं जानते। वह लगातार कामों और प्रोजेक्ट्स में लगे हुए हैं। दिवाली पर जहां हर कोई वेकेशन के मूड में होता है, अक्षय छुट्टियों के बिल्कुल बाद काम पर लग जाएंगे। खबर है कि 'हाउसफुल 4' के बाद वे दूसरी फिल्म की शूटिंग भी जल्द ही शुरू करने वाले हैं। फिल्म का नाम होगा 'मिशन मंगल'। फिल्म भारत के मंगल ग्रह (मार्स) के मिशन पर आधारित होगी।
हालांकि फिल्म अभी तक अनाउंस नहीं हुई है। साथ ही इसकी फीमेल लीड की तलाश भी जारी है। वैसे विद्या बालन, तापसी पन्नू और निमरत कौर को लिए जाने की चर्चा है। मंगल ग्रह के मिशन पर बनने वाली इस फिल्म में जाहिर सी बात है साइंस होगा। इसलिए इसकी ऑडियंस भी बढ़ जाएगी।