बॉलीवुड के स्टारकिड्स अपने पैरेंट्स की राह पर चलने लगे हैं और लगता है कि ये स्टारकिड्स अपने स्टार पैरेंट्स को भी पीछे छोड़ने को तैयार हैं। एक तरह जहां स्टार्स की बेटियां बॉलीवुड में डेब्यु कर रही हैं, वहीं बेटे भी अब इसके लिए तैयार हो रहे हैं। ऐसे में दो सुपरस्टार्स अक्षय कुमार और सैफ अली खान के बेटे भी बॉलीवुड में एंट्री लेंगे और वो भी एकसाथ।
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान और अक्षय कुमार के बेटे आरव भाटिया के बीच बहुत अच्छी दोस्ती है। इनकी वीडियोज़ सोशल मीडिया पर छाई रहती है। मज़ेदार बात यह है कि 90 के दशक में सैफ अली खान और अक्षय कुमार की जोड़ी भी खूब हिट रही थी। सबसे ज़्यादा इन्हें पसंद किया गया था फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' में।
हो सकता है दोनों के बेटे भी ग्लैमर वर्ल्ड में धूम मचाने के लिए तैयार हो रहे हों। सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि आरव और इब्राहिम एक्टिंग वर्ल्ड में एंट्री करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। ये दोनों ऐसे यंगस्टर्स के ग्रुप में से हैं जो सिक्स पैक एब्स चाहते हैं और बॉलीवुड स्टार बनना चाहते हैं। मुझे नहीं लगता कि उनमें से कोई एक्टर बनना चाहता है। हालांकि, यह परेशानी वाली बात है क्योंकि यह हर किसी के लिए आसान नहीं।