दरअसल, बीते बुधवार को ही अक्षय ने अपने ट्विट के जरिए बताया कि उनकी यह फिल्म इसी साल दिवाली के मौके पर यानी 9 सितंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी। वहीं, इसका पोस्टर इतना जबरदस्त है कि फैंस भी इसे सोशल मीडिया पर काफी शेयर करने लगे हैं।
बता दें कि यह आंकड़ा अब भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। 'लक्ष्मी बॉम्ब' में अक्षय को पहली बार एक किन्नर का किरदार निभाते हुए देखा जाएगा। यह सुपरहिट दक्षिण भारतीय फिल्म 'कंचना' की हिन्दी रीमेक है। राघव लॉरेंस के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय के अलावा कियारा आडवाणी, तुषार कपूर, शरद केलकर और अश्विनी अय्यर जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं।
बता दें, कोरोनावायरस महामारी के कारण सिनेमाघर बंद होने के साथ ही मेकर्स ने इस फिल्म को सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का विकल्प चुना है। अक्षय कुमार की ये फिल्म ईद पर सलमान खान की राधे के साथ टकराने वाली थी। लेकिन कोरोना की वजह से दोनों ही फिल्में पोस्टपोन हो गईं।