जया बच्चन ने कहा था कि ये लोग जिस थाली में खाते है उसी में छेद करते हैं। जया बच्चन के थाली वाले बयान के बाद अभिनेत्री कंगना रनौट और रवि किशन ने उन पर पलटवार करते हुए निशाना साधा था। अब इस लिस्ट में एक और अभिनेता का नाम जुड़ गया है। रणवीर शौरी ने बिना जया बच्चन का नाम लिए थाली वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
रणवीर शौरी ने ट्वीट किया, 'थालियां सजाते हैं यह अपने बच्चों के लिए। हम जैसों को फेंके जाते हैं सिर्फ टुकड़े। अपना टिफिन खुद पैक करके काम पे जाते हैं हम। किसी ने कुछ दिया नहीं है। जो है, वो है जो यह लोग हमसे ले नहीं सके। इनका बस चलता तो वो भी अपने ही बच्चों को दे देते।'
बता दें कि इससे पहले थाली वाले बयान पर कंगना ने भी जया पर पलटवार करते हुए कहा था, कौन सी प्लेट दी है जया जी और उनकी इंडस्ट्री ने एक प्लेट मिली थी जिसमें दो मिनट के रोल आइटम नम्बर्स और एक रोमांटिक सीन मिलता था वह भी हीरो के साथ सोने के बाद, मैंने इस उद्योग को फेमिनिज्म सीखाया, प्लेट देश भक्ति नारीप्रधान फिल्मों से सजाई, यह मेरी अपनी प्लेट है जया जी आपकी नहीं।