दरअसल, फिल्म के दो प्लॉट होंगे। एक तो नए जमाने का है और दूसरा फ्लैशबैक में दिखाया जाएगा जहां अक्षय महाराजा के किरदार में दिखेंगे। जबकि रितेश देशमुख और बॉबी देओल उनके दरबारी के रोल में दिखाई देने वाले हैं। कृति सेनॉन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े तीनों ही राजकुमारियों के किरदार में नजर आएंगी।