पोस्टर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, कभी-कभी आपके सामने इतनी प्रेरणादायक कहानियां आ जाती हैं कि आप उन पर फिल्म बनाना ही चाहते हैं। गोरखा महान युद्ध नायक मेजर जनरल इयान कार्डोजो के जीवन पर आधारित एक ऐसी ही फिल्म होगी।
बता दें कि साल 1971 के भारत-पाकिस्तान जंग में इयान कार्डोज़ो ने अपने अदम्य साहस और वीरता का परिचय दिया था। जंग के दौरान एक ऐसी परिस्थिति आ गई थी जब इयान कार्डोज़ो को खुद ही अपना पैर काटना पड़ा था। गोरखा पहाड़ी क्षेत्रों में युद्ध करने में माहिर होते हैं. और इन्हें इनकी बहादुरी और वीरता के लिए जाना जाता है।