अक्षय ओबेरॉय ने बताया कि मैं फिल्म फाइटर की शूटिंग से पहले और उसके दौरान बड़े पैमाने पर काम कर रहा हूं। मुझे मांसपेशियां बढ़ाना था, जिसके लिए मैंने व्यक्तिगत रूप से खुद को प्रशिक्षित किया। मुझे वायुसेना पायलट की भूमिका के लिए उपयुक्त दिखने के लिए व्यापक शारीरिक ढांचे की जरूरत थी।
अक्षय ने कहा, मांसपेशियां हासिल करने के लिए मैंने बीच-बीच में कार्डियो के साथ शक्ति प्रशिक्षण किया। मैं एक वायुसेना अधिकारी की भूमिका निभा रहा हूं और उसकी शारीरिक उपस्थिति चरित्र के अनुरूप होनी चाहिए और इसलिए मैंने इस परिवर्तन से गुजरने का बीड़ा उठाया, क्योंकि यह एक आवश्यकता थी। मुझे कई महीनों तक कठोर प्रशिक्षण से गुजरना पड़ा।
फिल्म 'फाइटर' को सिद्धार्थ आनंद निर्देशित कर रहे हैं। इससे पहले रितिक और सिद्धार्थ बैंग बैंग और वॉर में साथ काम कर चुके हैं। फाइटर, 25 जनवरी 2024 को रिलीज होगी। फिल्म में अनिल कपूर की भी अहम भूमिका है।