अक्षय खन्ना को ऑफर होने वाली थी तारे जमीन पर, इस तरह आमिर खान ने छीन ली फिल्म

WD Entertainment Desk

शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025 (14:36 IST)
बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना इन दिनों फिल्म 'छावा' को लेकर छाए हुए हैं। इस फिल्म में अक्षय खन्ना ने मुगल सम्राट औरंगजेब का किरदार निभाया है। उन्होंने अपने लुक और दमदार अदाकारी से सभी को हैरान कर दिया। अक्षय ने कई फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया है। 
 
लेकिन क्या आप जानते हैं अक्षय खन्ना फिल्म 'तारे जमीन पर' भी करने वाले थे। अमोल गुप्ते ने इस फिल्म की कहानी लिखी थी और वह इसे अक्षय खन्ना के साथ बनाना चाहते थे। साल 2022 में एक इंटरव्यू में अक्षय खन्ना ने बताया था कि कैसे आमिर ने उनसे 'तारे जमीं पर' छीन ली थी। 
 
मिड डे को दिए इंटरव्यू में अक्षय खन्ना ने कहा था, अमोल उनसे मिलकर उन्हें फिल्म की स्टोरी सुनाना चाहते थे, लेकिन वह उन्हें नहीं जानेत थे इसलिए उन्होंने आमिर खना से कॉन्टैक्ट किया। वह आमिर के दोस्त थे और कहा, कि मैं वास्तव में अक्षय को यह कहानी सुनाना चाहता हूं। मैं उन्हें नहीं जानता, लेकिन तुमने अभी उनके साथ 'दिल चाहता है' में काम किया है, तो क्या आप उन्हें फोन कर सकते हैं और बता सकते हैं कि मैं उन्हें एक स्क्रिप्ट सुनाना चाहता हूं।
 
अक्षय ने आगे बताया, आमिर ने उनसे कहा कि मैं तब तक किसी स्क्रिप्ट को रेकेमेंड नहीं कर सकता, जब तक मैं खुद उसे न सुन लूं। इसलिए पहले मुझे सुनाओ और अगर यह मुझे पसंद आ गई तो अक्षय को बताऊंगा। आमिर को ये स्क्रिप्ट इतनी पसंद आई कि उन्होंने ही खुद वो फिल्म कर ली।
 
अक्षय खन्ना ने यह भी बताया कि आमिर ने खुद उन्हें बताया था इस बारे में। अक्षय ने कहा था, एक दिन मैं एक स्टूडियो में शूटिंग कर रहा था। और आमिर भी एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, इसलिए मैं बस हाय कहने के लिए उनकी वैन में गया। फिर उन्होंने कहा कि तुम्हें पता है क्या, यह हुआ, और मैंने उन्हें तुम्हारे पास आने की अनुमति नहीं दी, और मैंने खुद ही फिल्म बनाई। तो मैंने कहा कि ठीक है, कोई बात नहीं। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी