खबरों के अनुसार बांद्रा फैमिली कोर्ट में अंतिम सुनवाई और सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी हुईं, जिसमें धनश्री और चहल मौजूद थे। सुनवाई के दौरना जज ने दोनों को काउंसलिंग सेशन में शामिल होने का निर्देश दिया, जो करीब 45 मिनट तक चला।
कब शुरू हुई थी तलाक की अफवाह
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की तलाक की अटकले 2023 से लगने लगी थी। दरअसल, धनश्री ने इंस्टाग्राम यूजर नेम से चहल सरनेम हटा दिया था। वहीं युजवेंद्र ने एक इंस्टा स्टोरी शेयर करके लिखा था, 'नई जिंदगी आ रही है।'