तब्बू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में तब्बू के साथ अक्षय खन्ना नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'दृश्यम 2 में अक्षय खन्ना जैसे एक्टर के जुड़ने से काफी खुशी हो रही है।'
फिल्म में अक्षय खन्ना का किरदार कैसा होगा, इसका खुलासा नहीं हुआ है। अभिषेक पाठक के निर्देशन में बन रही फिल्म 'दृश्यम 2' में अजय देवगन और तब्बू के अलावा श्रिया सरन और इशिता दत्ता भी नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां पहला भाग खत्म हुआ था।