आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने हाल ही में करण जौहर (Karan Johar) द्वारा दी गई पार्टी अटैंड की थी। इस पार्टी में शामिल करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), अमृता अरोरा (Amrita Arora), सीमा खान, महीप कपूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
आलिया भट्ट (Alia Bhatt)की RTPCR रिपोर्ट निगेटिव आई, लेकिन कोविड (Covid) नियमों का हवाला देते हुए बीएमसी (BMC) ने आलिया (Alia Bhatt) को क्वारंटीन रहने के लिए कहा।
बीएमसी की यह बात आलिया (Alia Bhatt) ने अनसुनी कर दी और दिल्ली जा पहुंची जहां पर उनकी आने वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) का पोस्टर लॉन्च किया गया।
बीएमसी (BMC) इसके बाद तुरंत हरकत में आई। उन्होंने इस बारे में दिल्ली हेल्थ डिपार्टमेंट को सूचित किया और आलिया (Alia Bhatt) पर भी कार्रवाई कर सकती है।
करण जौहर (Karan Johar) के यहां हुई गैदरिंग में आठ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। सीमा खान को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।
आलिया (Alia Bhatt) की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी उन्हें क्वारंटीन रहने की सलाह दी गई थी। आलिया के इस कदम की कड़ी आलोचना हो रही है।