डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए आलिया भट्ट ने करवाया हॉट फोटोशूट, तस्वीर वायरल

रविवार, 20 जून 2021 (09:02 IST)
सेलिब्रिटी फोटोग्रॉफर डब्बू रतनानी का कैलेंडर हर साल सुर्खियों में छाया रहता है। इस कैलेंडर में कई बॉलीबुड सेलेब्स का ग्लैमरस और बोल्ड अंदाज नजर आता है। डब्बू रतनानी के 2021 कैलेंडर से अब तक कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के फोटोशूट सामने आ चुके हैं।

 
अब आलिया भट्ट ने भी डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए करवाया अपना फोटोशूट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस तस्वीर में आलिया भट्ट ब्लू आउटफिट में हॉट पोज देती दिख रही हैं। 
 
आलिया भट्ट डब्बू रतनानी के लिए अब तक कई बार फोटोशूट करवा चुकी हैं। इस एक बार टॉपलेस अवतार में भी नजर आई थीं। 
 






डब्बू रतनानी का इस साल का कैलेंडर अभी तक नहीं आया है लेकिन आलिया भट्ट, सनी लियोनी, विद्या बालन, कियारा आडवाणी सहित तमाम सेलेब्स की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी