एक यूजर ने लिखा, ये किस तरह का ब्लाउज आलिया ने पहना है। फैशन के नाम पर सब कुछ जायज है। एक अन्य ने लिखा, जल्दी जल्दी में ब्लाउज उल्टा ही पहन लिया। वहीं एक ने लिखा, फैशन डिजास्टर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिस आलिया भट्ट को जाना चहिए।
वर्कफ्रंट की बात करे तो आलिया भट्ट जल्द ही गंगूबाई काठियावाड़ी, ब्रह्मास्त्र, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जैसी फिल्मों में दिखाई देंगी। इसके अलावा एक्ट्रेस अपनी शादी की खबरों को लेकर भी सुर्खियों में हैं।