सना खान अपने पति मुफ्ती अनस सैय्यद के साथ खुशहाल शादीशुदा जीवन बिता रही हैं। सना खान भले ही मनोरंजन जगत को अलविदा कह चुकी हो, लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। वह अक्सर अपने पति संग तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं।
इस तस्वीर में सना खान नीले कलर का हिजाब पहने नजर आ रही हैंह। वहीं अनस व्हाइट कुर्ते पजामें में दिखाई दे रहे हैं। दोनों एक दूसरे को देखकर मुस्कराते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ सना ने लिखा, मैं आपके लिए वैसे ही दुआ करती हूं जैसे मैं अपने लिए करती हूं। ऐसा मैं इसलिए करती हूं क्योंकि जो भी मुझे अपने लिए चाहिए वह मुझे आपके लिए भी चाहिए।
सना ने लिखा, आप मुझे खुदा के करीब लेकर जाते हैं। शादी की पहली सालगिरह खूब मुबारक हो। अनस सैय्यद मैं इस तस्वीर बैकग्राउंड के रियल होने का अब और इंतजार नहीं कर सकती, इंशा अल्लाह।
बता दें कि सना खान ने इंडस्ट्री छोड़ने की जानकारी एक पोस्ट लिखकर दी थी। सना ने लिखा था, यह जिंदगी असल में मरने के बाद की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए है। और वो इसी सूरत में बेहतर होगी, जब बंदा अपने पैदा करने वाले के हुकुम के मुताबिक जिंदगी गुजारे और सिर्फ दौलत और शोहरत को अपना मकसद ना बनाए।