रणबीर कपूर के बाद एक्शन करती दिखेंगी आलिया भट्ट, 'जिगरा' के लिए ले रहीं एक्शन ट्रेनिंग

WD Entertainment Desk

बुधवार, 6 दिसंबर 2023 (16:05 IST)
Alia Bhatt will do action: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'एनिमल' में जोरदार एक्शन करते नजर आ रहे हैं। वहीं अब उनकी पत्नी आलिया भट्ट भी अपनी अगली फिल्म में एक्शन करती दिखेंगी। आलिया जल्द ही करण जौहर के प्रोडक्शल हाउस धर्मा प्रोडक्शंस के तले बन रही फिल्म 'जिगरा' में नजर आएंगी।
 
फिल्म 'जिगरा' का निर्देशन वासन बाला कर रहे हैं। आलिया इस फिल्म से बतौर सह-निर्माता भी जुड़ी हैं। फिल्म जिगरा की शूटिंग अक्टूबर में शुरू हुई थी जो इन दिनों मुंबई में जारी है। आलिया इस फिल्म के लिए एक्शन ट्रेनिंग ले रही है। 
 
इस फिल्म में आलिया अपने भाई की रक्षा करती नजर आएंगी। जिगरा में आलिया के भाई के रोल में वेदांग रैना हैं। बताया जा रहा कि फिल्म जिगरा में आलिया का एक्शन रियलिस्टिक लगे इसके उन्होंने शूटिंग से पहले काफी बास्केटबॉल खेला है।
 
फिल्म 'जिगरा' 27 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन वसन बाला कर रहे हैं। आलिया जिगरा फिल्म में काफी अलग किरदार और लुक में नजर आएंगी। 
Edited By : Ankit Piplodiya

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी