'पुष्पा 2 : द रूल' को साउथ के साथ ही नार्थ में भी फैंस का जमकर प्यार मिला है। ओपनिंग डे पर फिल्म के हिंदी वर्जन ने 65 से 68 करोड़ रुपए, तेलुगु वर्जन ने 85 करोड़ रुपए, तमिल वर्जन ने 7 करोड़ रुपए, कन्नड़ वर्जन ने 1 करोड़ रुपए और मलयालम वर्जन ने 5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।
इसी के साथ ही पुष्पा 2 हिंदी में सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है। हिंदी में सभी तक सबसे बड़े ओपनिंग कलेक्शन का रिकॉर्ड शाहरुख खान की 'जवान' के नाम था। इस फिल्म ने हिंदी में 65.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इतना ही नहीं ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी फिल्म ने पहले दिन दो अलग-अलग भाषाओं में 50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया हो।